

लक्ष्मणगढ़ । स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स क्लब बीदसर की ओर से आयोजित पांचवीं फुटबॉल प्रतियोगिता में खीरवा की टीम विजेता रही।
यह जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष मनोज फौजी और कपिल गढ़वाल ने बताया कि फाइनल मैच खीरवा और डुडवा के मध्य खेला गया जिसमें खीरवा की टीम 3-0 से विजयी रही और उपविजेता डुडवा रही। आयोजन समिति के बर्मन सिहाग,संदीप शेखावत,लालचंद सैन ने बताया कि फुटबॉल टीम के कोच की जिम्मेदारी सर्वसम्मति से बनवारी रेवाड़ को दी गई है। समारोह के मुख्य अतिथि सीकर जिला उपप्रमुख ताराचंद धायल और विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य बीरबल सिंह गोदारा, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष राकेश सिहाग, पंचायत समिति सदस्य भागीरथ गोदारा,भाजपा नेता दिनेश जोशी,नवरंग लालासी,अनुज बादूसर, दादू दयाल पीठ बिदासर के महंत निर्मलदास महाराज रहे जबकि समारोह की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि रामावतार रोयल ने की इस दौरान हेमराज गढ़वाल,मूलाराम गढ़वाल, सुरेंद्र, सतवीर गढ़वाल, कुरड़ाराम रेवाड़,कालूराम राड़, महेश गढ़वाल, बनवारी सूबेदार, मुखराम, केदार, राकेश, अंकित, दिनेश, विजय, सुनील, अनिल, नरोतम, नागर, सीताराम आदि मौजूद रहे।