

दॉतारामगढ । श्री कल्याण विमेन वेल्फेयर सोसाइटी दांतारामगढ़ ने अपने संस्था मुख्यालय पर ग्रामीण महिलाओं एवं युवतियों के लिए राष्ट्रीय उपभोक्ता जागृति कार्यशाला का आयोजन किया । कार्यक्रम अध्यक्ष किशोर कुमार मुण्ड प्रधानाचार्य संस्कृत विद्यालय, मुख्य अतिथि नितेश कॅवर उपभोक्ता मच नागौर, विशिष्ट अतिथिगण मुकेश कुमार जाटोलिया सहायक प्राचार्य, कु०आयश बानो कोरिडीनेटर जिला उपभोक्ता आयोग उपस्थित रहे । मुकेश कुमार जाटोलिया ने बताया कि-हमारे संविधान में प्रत्येक उपभोक्ता के लिए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के अन्तर्गत 6 अधिकार – सुरक्षा, चयन, सुनवाई, प्रतितोष पाने, संसूचित किये जाने एवं उपभोक्ता जागरूकता के अधिकार है। जिन पर आपने विस्तृत जानकारी दी। नितेश कंवर ने खरीददारी करते समय उपभोक्ता के लिए बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी। उपभोक्ता के साथ धोखाधड़ी हो जाने पर राज्य उपभोक्ता हैल्पलाइन नंबर 14435 या 7230086030 पर कॉल करने की सलाह दी। किशोर कुमार ने संस्था द्वारा प्रायोजित प्रतियोगिता विजेताओं को पुरस्कार बॉटे । इस अवसर पर कु० ज्योति कुमावत एन०वी०वाई० एवं अनु खीचड आरोह फाउण्डेशन ने भी अपने विचार प्रकट किये । संस्था सचिव विमल कुमार ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत सप्ताह भर जागृति कार्यक्रम चलाये जायेगें तथा 15 मार्च 2025 को फोलो-अप कैम्प रखा जायेगा ।