

निर्माणाधीन 6 मंजिला त्रिलोक सिंह रिसर्च इंस्टीट्यूट के लिए भामाशाहों ने की आर्थिक सहयोग की घोषणा
सीकर। जाट बोर्डिंग हाऊस संस्थान, सीकर में निर्माणाधीन 6 मंजिला प्रोजेक्ट त्रिलोक सिंह रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट भवन के निर्माण कार्यों में सहयोग के लिए जिले के अनेक समाज बंधुओं तथा ग्रामीण जनों ने आर्थिक सहयोग की घोषणा की है । संस्थान के प्रेस सचिव हरिराम मील ने बताया कि भामाशाहों के सहयोग से रिसर्च इंस्टिट्यूट का निर्माण कार्य निर्धारित योजना एवं समय अनुसार चल रहा है, अब तक दो मंजिला स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण हो चुका है | संस्थान को आर्थिक सहयोग देने के लिए लगातार भामाशाह आगे आ रहे हैं । मील ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व विधायक एवं जाट बोर्डिंग हाऊस संस्थान के पूर्व अध्यक्ष शताब्दी पुरुष स्व. रणमल सिंह की स्मृति में उनके परिवार जनों की ओर से 5 लाख रुपये की सहयोग राशि देने की घोषणा उनके ज्येष्ठ भतीजे विजेंद्र सिंह (पूर्व सरपंच कटराथल) ने की है । साथ ही संस्थान के सदस्य पूर्व स्वतंत्रता सेनानी भगवान राम खीचड़ (खीचड़ों का बास) के पुत्र दिलीप सिंह, महावीर प्रसाद, बलवीर सिंह, भरतवीर सिंह, वासुदेव और अश्विनी कुमार ने 1 लाख 51 हजार रुपये की सहयोग राशि संस्थान को भेंट की है | बनवारी लाल ढाका (खातीवास) ने 1 लाख रुपये, रामदेव टाकरिया ने अपने पुत्र इंजीनियर स्व. पंकज टाकरिया की स्मृति में 51 हजार रूपये, रामदेव पूनिया (किशनपुरा) ने 51 हजार रूपये की राशि संस्थान को भेंट की है | जाट बोर्डिंग हाऊस संस्थान, सीकर के अध्यक्ष गणेश बेरवाल तथा समस्त कार्यकारिणी की ओर से संस्थान को आर्थिक राशि भेंट करने वाले और घोषणा करने वाले समस्त भामाशाहों का माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया तथा धन्यवाद और आभार जताया गया है |