
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; module: photo; hw-remosaic: false; touch: (0.31666666, 0.55315614); modeInfo: ; sceneMode: 8; cct_value: 5535; AI_Scene: (13, 0); aec_lux: 164.14731; aec_lux_index: 0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0; albedo: ; confidence: ; motionLevel: 0; weatherinfo: null; temperature: 25;

दांता रामगढ़। स्टेट हाईवे 08 ए पर स्थित दांता के विनायक वर्ल्ड स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय विजय विक्रम 2024 खेल प्रतियोगिता का आगाज मुख्य अतिथि भाजपा नेता गोविंद सिंह लांबा सहित उपस्थित मुख्यातिथि की उपस्थिति में फिता काटकर खेल प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। निदेशक राजकुमार महला ने इस वर्ष की खेल की उपलब्धियां पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विनायक स्कूल से छात्रा तनिष्का कुमावत का टीटी में राज्य स्तर पर चयन हुआ है, साथ ही महाविद्यालय के छात्र पंकज कुमार का कबड्डी वेस्ट जोन के लिए चयन हुआ है । तीन दिन चलने वाले खेल उत्सव में विभिन्न खेलों में स्कूल अल्फा , बीटा , रेड व ग्रीन आदि हाउस के सभी विद्यार्थियों को अवसर दिया जाएगा। अलग-अलग प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में क्रिकेट, वालिबाल, दौड़ सहित अन्य खेल आयोजित होंगे। इस दौरान भाजपा नेता गोविंद सिंह लांबा ने बताया कि जितने भी पुराने खेल है वो बच्चों को खिलाया जाए तथा उनको प्रोत्साहित किया जाए ओर मोबाइल से दूरी बनाए रखें ओर एसी प्रतियोगिता समय समय पर होनी चाहिए। पूर्व जिला परिषद सदस्य तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुरेश शर्मा ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ साथ खेल भी होना चाहिए, तथा खेल, खेल की भावना से खेलना चाहिए। इस दौरान विशिष्ट अतिथियों में ताराचंद धायल सुलियावास, गोशाला अध्यक्ष श्याम लाल शर्मा, नाथूराम चौधरी , एडवोकेट आनंद राड़, विजयपाल डूडी शामिल रहे साथ ही संस्थान संरक्षक मण्डल में वैध रामकरण दास (संरपच सुलियावास) , भगवान सहाय महला, सचिव लालचंद महला, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अश्वनी कुमार, स्कूल संचालक आनन्द सेवदा, सहित स्कूल स्टाफ, विधार्थी उपस्थित रहे ।