

दांतारामगढ़। दांता की मालियों की ढाणी में रींगस रोड़ पर सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर घायल हो गयी, जानकारी के अनुसार दांता के रींगस रोड़ पर मालियों की ढाणी में दो महिलाएं सुबह अपने घर के सामने खड़ी थी उस दौरान खाटूश्यामजी की तरफ से आ रही पिकअप जो गलत दिशा में आकर चबुतरे पर चढ़ गई जिसमें वहां पर उपस्थित महिलाए कमला देवी माली तथा प्रेम देवी कुमावत पिकअप की चपेट में आ गयी, दोनों को गंभीर अवस्था में दांता सीएचसी में पहुंचाया गया जहां कमला देवी माली को मृत घोषित कर दिया तथा प्रेम देवी को सीकर रैफर कर दिया गया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने दांता – खाटूश्यामजी रींगस रोड़ जाम कर दिया तथा विभिन्न मांगों , मुवावजा को लेकर मांग करने लगे मौके पर उपस्थित पुलिस उपाधीक्षक कैलाश कंवर, तहसीलदार महिपाल राजावत, नगरपालिका प्रशासन सहित अन्य विभाग, जनप्रतिनिधि मोजूद रहे। थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। इस दौरान लगभग 6 घंटे बाद प्रशासन व परिजनों, ग्रामीणों के बीच मुवावजे को लेकर सहमति बनी जिससे रोड़ पर लगा जाम खोला गया।