

दांता रामगढ़। एस.आर.आर. एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल, दांता में शुक्रवार को टीचर-पैरेंट मीटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य महेश कुमार शर्मा ने अभिभावकों का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति और समग्र विकास पर चर्चा की।
मीटिंग में शिक्षकों ने अभिभावकों को उनके बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों, व्यवहार, और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही, बच्चों की कमजोरियों और सुधार के क्षेत्रों पर भी विचार-विमर्श हुआ। अभिभावकों ने शिक्षकों से संवाद करते हुए अपने सुझाव और चिंताएं साझा कीं, जिससे बच्चों के विकास में सहयोग की भावना प्रबल हुई।
अध्यापक मयंक शर्मा ने अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि विद्यालय और अभिभावकों के संयुक्त प्रयास से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने यह भी बताया कि नियमित टीचर-पैरेंट मीटिंग्स के माध्यम से विद्यालय और अभिभावकों के बीच संवाद को मजबूत किया जाएगा।
अंत में, प्रधानाचार्य ने सभी अभिभावकों और शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए मीटिंग का समापन किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।