

सिर पर आग जलाकर चाय बनाना श्रोताओ को भाव विभोर किया
दांता रामगढ़। पीएम श्री रा. उ. मा. वि. दांता की युवा महोत्सव टीम 15 वर्ष से 29 वर्ष तक कलाकारों नें संभाग स्तर पर आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो में सामुहिक नृत्य में कच्छी घोड़ी नृत्य, रिंग घुमाना, सिर पर चाय बनाना, मुँह से आग निकालना, आग के अंगिरे खाना सभी दर्शको को मन्त्र मुग्ध कर प्रथम स्थान प्राप्त कर परचम लहराया। सांस्कृतिक टीम पूरण मल जोरम नें बताया की अब राज्य स्तर पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी। संभाग स्तर प्रथम आने पर पुरे सीकर जिले में खुशी लहर छा गई। प्रधानाचार्य सुरेश कुमार, उप प्रधानाचार्य रामगोपाल वर्मा, दिपेन्द्र गुप्ता व समस्त स्टॉफ व नगरपालिका निवासियों नें सभी कलाकारों का माला, और मिठाई खिलाके राज्य स्तर पर अग्रिम जीत की शुभकानाये दी। टीम में राज्य स्तर के कलाकार बहिन भाई जोड़ी श्री राम कुमावत, वंदना कुमावत, कमलेश कुमावत राजस्थानी, अजय वर्मा, अनुष्का, श्याम सुन्दर सैन, सकील, रेणु, पूजा कुमावत, प्रमोद आदि थे। टीम के साथ सरला व्याख्याता, कविता योगा प्रशिक्षक निर्देशन और तैयारी में सहयोग दिया।