
खाचरियावास। युवा जन कल्याण के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन श्रीमती कमलादेवी धूत राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार 30 दिसंबर 2024 को प्रातः 9 से किया जाएगा। युवा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष सुरेश शर्मा व रवि पुजारी ने बताया की शिविर में रक्तदान संग्रहण महिला चिकित्सालय ब्लड बैंक सांगानेरीगेट जयपुर, बी डी मेमोरियल ब्लड बैंक जयपुर की टीमें करेंगी।