

बाय। गांव बाय में दांतारामगढ मुख्य रोड़ पर स्थित श्री बावड़ी बालाजी मंदिर प्रांगण में भक्तों ने सवामन बाजरे के रोट का भोग लगाया। भोग कार्यक्रम के उपरांत क्षेत्रवासियों ने श्री बालाजी मंदिर प्रांगण में ही पंगत प्रसादी ग्रहण की।
इस अवसर पर किसान विनोद भारती ने उपस्थित भक्तों से बाजरे, मोटे अनाज और देशी खान पान के महत्व पर चर्चा की।
इस कार्यक्रम के अवसर पर गिगराज महाराज, कैलाश हरितवाल, महिपाल सुतलिया, महेंद्र, रामस्वरूप शर्मा, रत्नेश मिश्रा, शशि कुमार, महावीर कुमावत, भागीरथ वर्मा, दिनेश पुजारी, हंसराज कुमावत, पिंटू टेलर सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।