

दांता रामगढ़। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर मंगलवार को दांतारामगढ़ पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतो ( भारीजा . धोलासरी , डांसरोली , कांकरा में रामगढ़ इंडेन द्वारा एलपीजी सेफ्टी क्लीनिक का आयोजन कर एलपीजी सिलेंडर के उपयोग व एक आम उपभोक्ता के क्या अधिकार हैं ? के बारे में बताया गया । इस दौरान विभिन्न ग्राम पंचायतों में 500 से अधिक नरेगा श्रमिकों को जागरूक किया ।